राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Action Of Mining Department : हाईवे पर पकड़े अवैध खनिज परिवहन करते तीन ट्रेलर - अवैध खनिज परिवहन

डूंगरपुर खनन विभाग (Dungarpur Mining Department) ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध खनिज का परिवहन करते तीन ट्रेलर जब्त किए हैं. अवैध तरीके से खनिज को परिवहन कर गुजरात तस्करी करने की फिराक में थे.

Action Of Mining Department
डूंगरपुर में अवैध खनिज परिवहन करते तीन ट्रेलर जब्त

By

Published : Nov 25, 2021, 12:36 PM IST

डूंगरपुर.जिला खनन विभाग की टीम ने अवैध खनिज परिवहन (illegal mineral transport) पर कार्रवाई करते हुए हाईवे पर तीन ट्रेलर जब्त किए हैं. अवैध तरीके से खनिज का परिवहन कर गुजरात तस्करी की जा रही थी. विभाग की टीम अब जुर्माने की कार्रवाई करेगी.

जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम बुधवार देर रात गश्त पर निकली. इस दौरान नेशनल हाईवे-8 बिछीवाड़ा में एक ट्रेलर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई तो ट्रेलर में फेल्सपार भरा होना बताया. लेकिन उसके परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे.

इस पर खनिज विभाग ने फेल्सपार से भरे ट्रेलर को जब्त करते हुए बिछीवाड़ा थाने में रखवाया गया. इसके बाद खनिज विभाग की टीम मोतली मोड़ पर पहुंची जहां दो ट्रेलर रुकवाकर चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने ट्रेलर में सोप स्टोन होना बताया, लेकिन उनके पास भी सो स्टोन परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे.

पढ़ें : Fraud Cases : एक ने फ्रेंचाइजी के नाम पर तो दूसरे ने मकान किराए के नाम पर ठगे लाखों

इस पर खनिज विभाग ने दोनों ट्रक जब्त करते हुए सदर थाने में रखवाए हैं. खनिज अधिकारी ने बताया कि इन ट्रकों को उदयपुर की ओर से गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे. खनन विभाग अब अवैध खनिज परिवहन पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details