डूंगरपुर:जिले के आसपुर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित (policemen suspended for negligence in work) कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों के निलंबन के पीछे कार्य में लापरवाही को कारण बताया जा रहा है.
एसपी सुधीर जोशी ने बताया की पुलिस के कार्य को गंभीरता से नहीं लेकर लापरवाही बरतने पर आसपुर पुलिस थाने के तीन कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. आसपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल सिद्धराज सिंह, कांस्टेबल रोहित सिंह और कांस्टेबल शंभूसिंह को निलंबित किया गया है. इस दौरान तीनो ही अपनी ड्यूटी पुलिस लाइन में देंगे.