डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डेडली गांव में एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों के कब्जे से दांव पर लगे 31 हजार 870 रुपए बरामद किए हैं. वहीं मौके से एक कार भी जब्त की गई है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया, मुखबीर के जरिए सूचना पर डेडली गांव में विश्राम भगोरा के रिहायशी मकान पर दबिश दी गई. इस दौरान तीन व्यक्ति मकान से बाहर निकले और पुलिस को देखते ही जंगल में भाग गए. वहीं घर के आंगन पर एक चारपाई पर तीन व्यक्ति बैठे ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे और दांव पर रुपए लगे हुए थे.