डूंगरपुर.शराब के ठेके और उनके कलेक्शन ऑफिस से चोरी की दो बड़ी वारदातों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए दो जांच टीमें गठित की, जिसमें कोतवाली और बिछीवाड़ा थाना पुलिस के साथ ही जिला स्पेशल टीम को जांच में लगाया गया. एसपी ने बताया कि चोरी की वारदातों को लेकर पुराने और शातिर बदमाशों पर निगरानी रखना शुरू किया. वहीं, मामले की छानबीन शुरू की तो पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे.
एसपी ने बताया कि चोरी की वारदातों के मामले में लाला उर्फ कालिया निवासी धामोद बिछीवाड़ा, अशोक होता मीणा निवासी अणसोल गुजरात और विपिन मोलात मीणा निवासी चूंडावाड़ा बिछीवाड़ा पर निगरानी रखना शुरू किया. इस दौरान तीनों की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया.
यह भी पढ़ेंःअलवर : 4 शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कई और वारदातों के खुलासे की संभावना
बता दें कि 27 जुलाई को विपिन महात्मा निवासी उदयपुर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि 26 जुलाई की रात को शहर की 6 शराब दुकानों के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित कलेक्शन ऑफिस की जाली तोड़कर अलमारी से 16 लाख रुपए का कैश चोरी कर ले गए थे. वहीं 21 जून की रात को बिछीवाड़ा में एक शराब ठेके के कलेक्शन के 12 लाख रुपए भी चोरी हो गए थे. दोनों ही वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है.
मुख्य सरगना लाला गुजरात का हिस्ट्रीशीटर...