राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वेबसाइट पर लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर युवकों से करते थे ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर जिले में कोतवाली पुलिस ने वेबसाइट पर लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर युवाओं को फंसाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

वेबसाइट पर अश्लील फोटो, ऑनलाइन फोटो,  3 ठग गिरफ्तार, porn photos on website,  online photo,  3 fraud arrested
तीन ठग गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 4:32 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने वेबसाइट पर लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर युवकों को फंसाकर उनसे राशि ऐंठने वाले 3 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों बदमशाों से ठगी की वारदात में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल भी बरामद किए हैं.

कोतवाला एसआई गौतमलाल चौबीसा ने बताया कि वेबसाइट के जरिए लड़कियों के ऑनलाइन फोटो डालकर उनसे ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. मामले की जांच की जा रही थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि अस्पताल के सामने तीन युवक बैठे हुए हैं जो वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो डालकर युवकों को अपने झांसे में फ़ंसाते हैं और उनसे रुपये ऐंठते हैं. पुलिस ने ऑडिटोरियम के पास दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:ACB की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते Head Constable गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी प्रवीण पाटीदार निवासी बोकडसेल, भरत पाटीदार व भावेश पाटीदार निवासी मसाणा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक-एक मोबाइल जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फर्जी आईडी से उन्होंने सिम खरीदी है. आरोपियों ने बताया की वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो डालते थे. इसके बाद फोटो को देखकर कुछ लोग लड़कियों की डिमांड करते हैं. जिस पर वह लड़की उपलब्ध करवाने की एवज में ऑनलाइन रुपए ले लेते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Sep 15, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details