राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नेशनल हाईवे- 8 पर हुए सड़क हादसे में तीसरे युवक की मौत, एक परिवार के दो चिराग बुझे - Death in road accident

डूंगरपुर में नेशनल हाईवे- 8 पर बरोठी के पास सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दो युवकों की रात को ही मौत हो गई थी. हादसे में मृतक दो युवक सगे भाई हैं. इसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

सड़क हादसा  नेशनल हाईवे 8  बरोठी गांव में पेट्रोल पंप  हादसे में मौत  Accidental death  Petrol pump in Barothi village  National Highway 8  road accident  Road accident in Dungarpur
एक परिवार के 2 चिराग बुझे

By

Published : Jan 16, 2021, 2:21 PM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे- 8 पर बरोठी गांव में पेट्रोल पंप के पास एक बाइक को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. हादसे में वड़ापाल निवासी प्रकाश फनात की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि विजय फनात को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया था.

एक परिवार के 2 चिराग बुझे

हादसे में गंभीर रूप से घायल महेश मनात को डूंगरपुर से उदयपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन उदयपुर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. एक हादसे ने गांव के तीनों चिराग बुझा दिए. इस हादसे में एक ही परिवार के दो सगे भाई महेश और प्रकाश की भी जान चली गई.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: NH-8 पर ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...1 घायल

हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है. दो युवकों के शव डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखे है तो वहीं एक युवक का शव उदयपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखा हुआ है. मोर्चरी के बाहर सुबह से पुलिस तैनात है और उनके परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मामले में एक्सीडेंट के केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details