राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव-2020: तीसरे चरण में झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान के दौरान दिखा उत्साह - बिछीवाड़ा में मतदान शुरू

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. तीसरे चरण में जिले की झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में जिला परिषद की 6 और पंचायत समिति सदस्यों की 42 सीटों पर मतदान हो रहा है.

राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान शुरू

By

Published : Dec 1, 2020, 10:23 AM IST

डूंगरपुर.जिले में मंगलवार को पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें जिले के झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है, सुबह 7: 30 पर मतदान शुरू हुआ.

झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मतदान शुरू

इससे पहले मतदान दलों की ओर से मॉक पोल कर ईवीएम व वीवीपेट की जांच की गई. वहीं, कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइनें लगी हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि सर्दी का मौसम होने के कारण सुबह के समय मतदाताओं की भीड़ कम दिखाई दे रही है. दोनों पंचायत समितियों के 74 ग्राम पंचायत हैं. जहां पंचायत मुख्यालय स्थित स्कूल के पोलिंग स्टेशन में मतदान हो रहा है. बता दें कि मतदाताओं के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए केंद्र के बाहर गोले बनाए गए.

पढ़ें:दिल्ली से हरी झंडी मिली तो दिसंबर महीने में मिल जाएगी डोटासरा को नई टीम...

जहां मतदाता गोले में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए, वहीं उनके हाथों को भी सैनिटाइज करवाया गया. जिले में तीसरे चरण के तहत झोथरी व बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में जिला परिषद की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों की 42 सीटों पर चुनाव हो रहा है.

पढ़ें:जयपुर: ग्रेटर निगम में बीवीजी को दी जाएगी सीख, हेरिटेज निगम में एक और मौका..

दोनों पंचायत समितियों में भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी बीटीपी भी मैदान में हैं, ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबला है. दोनों पंचायत समितियों में 1 लाख 85 हजार 704 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 93 हजार 560 पुरुष व 92 हजार 144 महिला मतदाता के अलावा 1 ट्रांसजेंडर मतदाता है जो मतदान करेंगे. मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

जिले में 90 वर्षीय महिला ने किया मतदान

बिछीवाड़ा पंचायत समिति में एक घंटे में दस फीसदी से ज्यादा मतदान..90 वर्षीय महिला ने किया मतदान

डूंगरपुर मेंपंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. जिसमें बिछीवाड़ा पंचायत समिति के जेलाणा मतदान केंद्र में सुबह के 1 घंटे में ही 10 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था. ईटीवी भारत की टीम मंगलवार सुबह बिछीवाड़ा पंचायत समिति के गामड़ी अहाड़ा मतदान केंद्र पर पहुंची. जहां मतदान के लिए 3 बूथ बनाए गए थे लेकिन सुबह ठंड का माहौल होने के कारण एक से दो लोग मतदान करने पंहुचे थे. इसके बाद आगे जालुकुआ मतदान केंद्र पंहुचे, जहां 3 बूथ थे जहां एक बूथ पर लाइनें लगी थी, लेकिन 2 बूथ पर लोग मतदान के लिए पहुंच गए थे और लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें:किसानों का आंदोलन आजादी की दूसरी लड़ाई, सभी किसान इसमें लें भाग: किसान नेता रामपाल जाट

इसी तरह जेलाणा मतदान केंद्र में तीनों बूथ पर लंबी कतारें लगी हुई थी. यहां सुबह साढ़े 8 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था. जबकि 300 से 400 मतदाता कतारों में लगे हुए थे. इसके अलावा भेहणा मतदान केंद्र पर 4 बूथ बने हुए हैं और सुबह से लाइनें लगी होने से 9 बजे तक करीब 15 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था.

90 वर्षीय महिला ने किया मतदान..

भेहणा मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय बुजुर्ग डाई देवी ने मतदान किया. डाई देवी को चलने-फिरने में दिक्कत होने के कारण उसे व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र में ले जाकर वोट करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details