डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा गांव में चोरों ने तीसरे दिन फिर से चोरी की वारदात को (Thieves stole jewelleries in temple of khargada) अंजाम दिया है. तीन दिन पहले मकान में लाखों के जेवरात चोरी करने के बाद बुधवार रात को चोरों ने खड़गदा में दो मंदिरों को निशाना बनाया है. चोर मंदिर से चांदी के छत्र व मुकुट चुरा कर ले गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खड़गदा गांव के मध्य स्थित सिद्धि विनायक गणपति मंदिर और नवरात्रि चौक पर निर्माणधीन भगवती माता के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो वारदात का पता चला. चोर सिद्धि विनायक गणपति मंदिर से दो चांदी के छत्र और चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए. वहीं भगवती माता मंदिर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन मंदिर निर्माणधीन होने से वहां चोरों के हाथ कुछ नहीं लग पाया. इधर चोरी की घटना का पता चलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सागवाड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने खड़गदा में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के सामने आक्रोश जताया साथ ही इन वारदातों के जल्द खुलासे की मांग की.