राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवर व नगदी पार किए

डूंगरपुर के आसपुरा में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बना लिया. चोरों ने घर से लाखों के जेवर के साथ करीब एक लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर में चोरी , घर में चोरी , लाखों की चोरी,  डूंगरपुर आसपुर समाचार, Theft in Dungarpur,  theft in home,  theft of millions,  Dungarpur Aspur News
डूंगरपुर में चोरी

By

Published : Jul 8, 2021, 3:58 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा गांव के उपला फला में बुधवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी गुरुवार को सुबह तक चली जब पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा टूटा देखा औक मकान मालिक को इसकी सूचना दी. साथ ही दोवड़ा पुलिस को भी जानकारी दी.

जानकारी अनुसार जयवर्धन सिंह पुत्र हरी सिंह चौहान परिवार के साथ अहमदाबाद में रोजगाररत हैं. वहीं जयवर्धन की पत्नी मीनल कुंवर घर पर ही रहती थीं. विगत 2 दिनों से वह पीहर मेंतवाला गईं हुईं थीं. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए दरवाजा तोड़कर मकान में प्रवेश किया.

पढ़ें:भरतपुर पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि मकान में दो अलग-अलग बेडरुम व एक स्टोर रूम का ताला तोड़कर अंदर रखी तीन तिजोरियों, पलंग, बिस्तर, पेटी, डिब्बे आदि को तोड़ते हुए इसमें रखा 20 तोला सोना, 2 किलो चांदी एवं एक लाख से अधिक रुपए चोरी कर लिए. पीड़ित परिवार अहमदाबाद से गांव के लिए निकल चुका है इनके आने के बाद ही चोरी हुए माल की वस्तुस्थिति का पता चल पाएगा.

इधर सूचना पर दोवड़ा थाने से द्वितीय थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, बनकोड़ा चौकी से योगेंद्र सिंह मय दल ने मौका मुआयना किया. इधर पीड़ित परिवार के परिजन मौके पर परिवार के आने इंतजार में बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details