राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंदिर को भी नहीं छोड़े चोर...दानपेटी चुरा ले गए - Dungarpur news

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पुनावाड़ा में चोरों ने एक धार्मिक स्थिल को निशाना बनाया है. चोर मंदिर से दानपेटी को चोरी कर ले गए...

मंदिर में चोरी, चोरों ने बनाया निशाना, दानपेटी चुरा ले गए, Theft in the temple

By

Published : Aug 12, 2019, 7:40 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पुनावाडा में चोरो ने धार्मिक आस्था के केंद्र को निशाना बनाया. चोर मंदिर की दानपेटी चोरी कर ले गए. जिसमें से दानराशि चोरी कर पेटी को खेतों में फेंककर भाग गए.

चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

जानकारी के मुताबिक चोरों ने बीती रात को धंबोला थाना क्षेत्र के पुनावाडा में दशा माता के मंदिर को निशाना बनाया. चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताला को तोड़कर अंदर से दानपेटी चोरी कर ली. इसके बाद दानपेटी से दानराशि निकाल ली और पेटी को खेतों के बीच फेंक दिया. सोमवार को अलसुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों के लिए पंहुचे तब मंदिर से दानपेटी चोरी हुई देख अचंभित रह गए. मंदिर में चोरी की घटना को सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. साथ ही धंबोला थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश की तो मंदिर से कुछ दूरी पर टूटी हुई दानपेटी मिल गई. चोरी गई दानराशि का अनुमान नहीं लगाया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details