आसपुर (डूंगरपुर).आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर बस स्टैंड के निकट स्थित राम मंदिर पर रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर दानपेटी से नकदी चुरा ले गए. मंदिन में हुई चोरी को लेकर भक्तों ने भी रोष जताया.
जानकारीनुसार रविवार शाम को आरती के समय पुजारी मगनलाल सेवक मन्दिर पहुंचे तो मंदिर के अंदर लगी दानपेटी का एक भाग टूटा हुआ देख चोरी का माझरा समझ कर ग्रामीणों को सूचना दी. मन्दिर में चोरी की वारदात की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.