डूंगरपुर. जिले में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार कोरोना का असर होने के कारण 15 अगस्त की तरह ही 26 जनवरी भी सादगीपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी. इसमें किसी तरह का कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा और बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं बुलाया जाएगा.
गणतंत्र दिवस पर बड़ा आयोजन नहीं 26 जनवरी के समारोह को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही विभिन्न संस्थाओं की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के लक्ष्मण मैदान में आयोजित होगा. इसे लेकर मैदान में तैयारियां शुरू हो चुकी है. मैदान में पांडाल के साथ ही कुर्सियां लगाई जा रही है. वहीं इस कार्यक्रम में गिने-चुने लोगो को ही आमंत्रित किया जाएगा.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए 26 जनवरी मनाई जाएगी. इसमें कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा और बड़े ही सादगी से समारोह आयोजित होगा. बुजुर्ग और बच्चों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा और ना ही सम्मान समारोह होगा. सरकार के निर्देशानुसार केवल 45 मिनट का निर्धारित कार्यक्रम ही होगा.
पढ़ें-धमाका हुआ, हम कुछ समझ पाते...तब तक ऑटो जमीन में समा गयाः चश्मदीद
कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना का खतरा अब भी टला नहीं है. हमारे जिले में अभी भी कोरोना के 90 एक्टिव केस है. हालांकि वेक्सीनेशन चल रहा है, लेकिन एक-एक व्यक्ति की जान कीमती है, इसलिए अब भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है. उन्होंने सभी जिलेवासियों से 26 जनवरी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से घर पर रहकर मनाने की अपील की है.