राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft in Dungarpur: चोरों का आतंक, 6 दुकानों के ताले तोड़कर उड़ाए काजू-बादाम और नकदी - Theft in shops in Dungarpur

राजस्थान के डूंगरपुर में एक रात में कई दुकानों के ताले तोड़कर (Theft in Dungarpur) चोरी करने की घटना सामने आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरों ने निकुंज प्रॉपर्टीज, पंकज आर्ट्स, डीएस फाइनेंस ऑफिस, मधुर मिलन बैंड, सम्राट क्लॉथ की दुकानों के ताले तोड़ दिए.

Night robbery in Dungarpur
Night robbery in Dungarpur

By

Published : Dec 31, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 4:40 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरों ने कई दुकानों को अपना निशाना (Theft by targeting Shops in Dungarpur) बनाया. चोरों ने शहर की 6 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां से चोर हजारों रुपये का सामान ओर नकदी चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Theft in Dungarpur

5 दुकानों के तोड़े ताले :शास्त्री कॉलोनी रोड पर आदिनाथ कॉम्प्लेक्स में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने कॉम्प्लेक्स में एक साथ 5 दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंदाम दिया है. चोरों ने निकुंज प्रॉपर्टीज, पंकज आर्ट्स, डीएस फाइनेंस ऑफिस, मधुर मिलन बैंड, सम्राट क्लॉथ की दुकानों के ताले तोड़ दिए. हालांकि इन दुकानों से कोई कीमती सामान या नकदी चोरी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें - Theft In Deserted House: राजधानी में चोरों का आतंक, सूने मकानों को निशाना बना कर उड़ाई लाखों की नकदी और जेवरात

बैंड की दुकान से 500 रुपये केश चोरी हुआ है. वहीं चोरों ने नया बस स्टैंड के पास रेती स्टैंड पर स्थित हरिओम किराणा स्टोर से काजू, बादाम और 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए. व्यापारी मुकेश कलाल ने बताया कि दुकान के काउंटर में रखे करीब 4 हजार रुपये की नगदी भी चोरी हो गई है. घटना को लेकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई. इसमे तीन चोर साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस मौके पर पंहुची और सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें - CCTV Footage से पहचान कर अलवर पुलिस ने पकड़े चोर, चोरी का सामान भी बरामद

Last Updated : Dec 31, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details