डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील चौराहा स्थित एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोर दुकान से हजारों रुपए के मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा ले गए. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं. चोरी की वारदात के बाद लोगो में आक्रोश है.
डूंगरपुर में चोर बेकाबू हो गए हैं और कोतवाली पुलिस की गश्त भी ढीली पड़ गई है. पिछले दिनों फरासवाड़ा में हुई लाखों रुपए की ज्वेलरी और कैश की चोरी का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार रात दो बदमाशों ने शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले तहसील चौराहा की एनएल मार्केटिंग नाम की दुकान को निशाना बनाया. बदमाश दुकान के शटर पर लगे ताले को तोड़कर भीतर घुसे और वहां लगा एक सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. इसके बाद दुकान में रखा एक लैपटॉप, दो टैबलेट सहित दो नए और रिपेयर के लिए आए कई पुराने मोबाइल फोन सहित चार्जर और काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा ले गए. यह सारी वारदात दुकान के भीतर लगे एक दूसरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.