आसपुर(डूंगरपुर). निठाउवा गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों को लगातार उल्टी-दस्त की शिकायत के सामने आ रही है. चिकित्सकों ने इसका कारण बावड़ी के प्रदूषित पानी को बताया है. पिछले 2-3 दिन से लगातार 6 से 7 मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे थे. जिस पर पंचायत भवन में बैठक कर समस्या पर चर्चा की गई तो गांव में बावड़ी का पानी दूषित होने की बात सामने आई.
इस पर गुरुवार देर शाम को प्रशासन, जलदाय विभाग और चिकित्सा विभाग की टीम ने पानी के नमूने लिए और बावड़ी की सफाई के लिए बावड़ी को खाली कराया है.