राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः उल्टी-दस्त के लगातार सामने आ रहे मरीज, दूषित बावड़ी की शिकायत के बाद प्रशासन करवा रहा सफाई

डूंगरपुर के आसपुर के निठाउवा गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों में उल्टी-दस्त की शिकायत के सामने आ रही थी. जिस पर चिकित्सकों ने बावड़ी के पानी के दूषित होने की संभावना जताई है. इस पर गुरुवार देर शाम को प्रशासन, जलदाय विभाग और चिकित्सा विभाग की टीम ने पानी के नमूने लिए और बावड़ी की सफाई कराई जा रही है.

आसपुर न्यूज, डूंगरपुर न्यूज, aashpur news, dungarpur news
प्रदूषित बावड़ी का पानी

By

Published : Feb 14, 2020, 11:23 PM IST

आसपुर(डूंगरपुर). निठाउवा गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों को लगातार उल्टी-दस्त की शिकायत के सामने आ रही है. चिकित्सकों ने इसका कारण बावड़ी के प्रदूषित पानी को बताया है. पिछले 2-3 दिन से लगातार 6 से 7 मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे थे. जिस पर पंचायत भवन में बैठक कर समस्या पर चर्चा की गई तो गांव में बावड़ी का पानी दूषित होने की बात सामने आई.

डूंगरपुरः प्रदूषित बावड़ी का पानी

इस पर गुरुवार देर शाम को प्रशासन, जलदाय विभाग और चिकित्सा विभाग की टीम ने पानी के नमूने लिए और बावड़ी की सफाई के लिए बावड़ी को खाली कराया है.

पढ़ें.कचरे से अटी रहने वाली जोधपुर की विरासत 'तापी बावड़ी' में अब हो रहा जल संरक्षण

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पुनीत दीक्षित, पटवारी इम्तियाज अली, रमजान भाई, तुलसीराम, अरविंद सिंह, पंकज कलाल, गौतमलाल बरगोट, मोहन लाल जैन, आदम हुसैन, नंदलाल जैन, नारायणलाल सेन और कन्हैयालाल कलाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details