डूंगरपुर.जिले के आदिवासियों के प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम पर कृष्णावतारी संत मावजी महाराज की जयंती पर बेणेश्वर मेले का आगाज हुआ. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रशासनिक गाइड लाइन के अनुसार सांकेतिक रूप से श्रीहरिमंदिर पर परम्परानुसार सप्तरंगी ध्वजारोहण की रस्म के साथ मेले का आगाज हुआ. बेणेश्वर धाम पर स्थित श्रीहरि मंदिर पर महंत अच्युतानंद महाराज ने माव भक्तों के साथ आम्र मोर, पल्लव के साथ विशेष पुजा-अर्चना कर सप्तरंगी ध्वजा का पूजन किया.
इसके बाद सप्तरंगी ध्वज को बेणेश्वर के श्रीहरिमंदिर पर फहराकर मेला का शुभारंभ किया. इस दौरान राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के बड़ी संख्या में मावभक्तों ने हिस्सा लिया. इधर, बेणेश्वर का मुख्य मेला 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर आयोजित होगा. कोरोना के चलते इस बार मेला सादगीपूर्ण मनाया जाएगा. कोरोना के चलते इस वर्ष मेला स्थल पर दुकाने, झुले सहित विभिन्न मनोरंजन के स्टॉल नहीं लगाए गए है. मेले में कोई सांकृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नहीं होगा.