राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में तलवार से डराकर लूट को अंजाम देने वाली गैंग का शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - sadar police station

डूंगरपुर जिले के सदर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रात के समय वाहनचालकों को रोककर तलवार से डराकर लूटपाट करने वाली गैंग के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

threatened and robbed, डूंगरपुर खबर

By

Published : Oct 4, 2019, 1:22 PM IST

डूंगरपुर.जिले के सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रात के समय वाहनों की जांच करते समय तलवार दिखाकर वाहन चालकों को डराकर उनसे लूटपाट करने वाली गैंग के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

लूटपाट करने वाले गिरोह का एक बदमाश हुआ गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी नाथूसिंह ने बताया कि रेलवे से उदयपुर रोड पर रात के समय वाहनों को रोककर लूटपाट की शिकायतें मिल रही थी. इस मामले में कई रिपोर्ट थाने में दर्ज है. जिस पर वारदात में लिप्त संदिग्धों पर निगरानी शुरू की. बता दें कि पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ गटु असौड़ा निवासी मीठी महुडी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी अजय उर्फ गटु ने सड़कों पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है.

पढ़ें- गांधी @150 : मीणा-कटारिया निकले लोकसभा क्षेत्र की यात्रा पर, गांव-गांव करेंगे जनसंपर्क

पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के समय सड़कों पर घूमते रहते हैं. सुनसान जगहों पर किसी वाहन के आते ही उसे रोककर तलवार और अन्य धारदार हथियार से उसमें सवार लोगों को डराते-धमकाते हुए उनसे जेवरात और नकदी की लूटपाट की वारदात को अंजाम देते है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिसमें कई वारदातें खुलने की संभावना है. वहीं पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details