डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रोफेसरों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में मेडिकल कॉलेज की कई समस्याएं सामने आईं. जिस पर कलेक्टर ने आपसी सामंजस्य के साथ उन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
मेडिकल कॉलेज पंहुचे कलेक्टर ने ली मीटिंग जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कॉलेज की व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के बारें में प्राचार्य एवं प्रोफेसरों से जानकारी ली. प्रोफेसरों ने बताया कि कॉलेज में मशीनरी उपलब्ध है, लेकिन उसकी सहायक सामग्री नहीं है. इस पर जिला कलक्टर ओला ने बजट अनुसार सूची बनाते हुए समाधान के प्रयास करने के निर्देश दिये. साथ ही प्रोफेसरों से कॉलेज के संकाय में अध्यापन कराने एवं सकारात्मक सोच के साथ मेडिकल कॉलेज के विकास एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिये.
पढ़ें- डूंगरपुर: राशन विक्रेता संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने किया धरना-प्रदर्शन, लंबित मांगों को पूरा करने की लगाई गुहार
बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत असावा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का भवन आवंटित नहीं किया गया है. उपयोग के लिए स्वीकृति दे दी गई है. इस पर जिला कलक्टर ओला ने ठेकेदार को बुलाकर अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये. बैठक में जिला कलक्टर ओला ने कहा कि कॉलेज और हॉस्टल के मेडिकल छात्रों की समस्याओं का समाधान करें.
उन्होंने मेडिकल कॉलेज में आवश्यक सामग्री नहीं होने की सूची बनाते हुए उसके पूर्ति की दिशा में आवश्यक कदम उठाने तथा जिम्मेदारी अनुसार समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं. बैठक में डॉ. कांतिलाल मेघवाल, डॉ. हितेष, डॉ. जे.एम जडेजा, डॉ. पी.जे. हिसालकर, डॉ. वंदना सिंघल, डॉ. अशोक, डॉ. गौरव गुलरेज, डॉ. विजय कुमार मीना, डॉ. अरविन्द गोयल, डॉ. कपिल अग्रवाल, डॉ. प्रताप परमार, डॉ. एमएम पुकार, डॉ. मोनिका परमार, डॉ. ममता डामोर, डॉ. चित्रा मीणा, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. के.के माहेश्वरी, डॉ. कनक यादव, डॉ. सोनाक्षी पारगी एवं लेखाकार इन्द्रभान मीणा मौजूद थे.