राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की थाली पर महंगाई भारी, लड्डू देने के आदेशों के बाद बढ़ी परेशानी - dungarpur news

आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हें बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की थाली पर महंगाई भारी पड़ती नजर आ रही है. आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को शुरुआती दौर में गर्म खिचड़ी और दलिया दिया जाने लगा. लेकिन अब बच्चों को परोसने वाला खाना महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की थाली पर महंगाई भारी

By

Published : Mar 4, 2020, 4:50 PM IST

डूंगरपुर. आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हें बच्चों को परोसे जाने वाली पोषाहार की थाली पर महंगाई भारी पड़ती नजर आ रही है. सरकार की ओर से पोषाहार में एक बार फिर बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब मौसम के अनुसार बच्चों को देशी घी के लड्डू भी खिलाए जाएंगे. लेकिन सरकार की ओर से पोषाहार को लेकर जो राशि पहले दी जाती थी. वही राशि अब नए मेन्यू के बाद भी मिलेगी. ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं, तो वहीं पोषाहार की राशि बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं.

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की थाली पर महंगाई भारी

प्रदेश में नन्हें बच्चों को शिक्षा के साथ ही पौष्टिक आहार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की गई. इसके बाद आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को शुरुआती दौर में गर्म खिचड़ी और दलिया दिया जाने लगा. जिसके कारण यहां कई बच्चे आने लगे.

इसके बाद बच्चों की रुचि बढ़ाने के साथ ही उनका ठहराव सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने समय-समय पर पोषाहार के मेन्यू में बदलाव किए. जिसमें बच्चों के लिए दलिया और खिचड़ी के साथ ही सब्जी, दाल और रोटी भी दी जाने लगी. इसके लिए सरकार की ओर से प्रति बच्चे साढ़े 4 रुपए दिए जाते हैं.

पढ़ें:नागौर और बाड़मेर के बाद अब जालोर में दलित युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई

वहीं सरकार ने फिर मेन्यू में बदलाव करते हुए सप्ताह के दो दिन बच्चों को फल देना शुरू किया, लेकिन बच्चों को पोषाहार के लिए दी जाने वाली राशि नहीं बढ़ाई. इसके बाद दो साल पहले बच्चों को पोषाहार में दूध दिया जाने लगा और अब सरकार ने देशी घी के लड्डू खिलाने के आदेश दिए हैं. जिसके तहत बच्चों को मौसम के अनुसार बेसन और तिल के लड्डू खिलाने होंगे. सरकार ने हर बार की तरह इस बार भी लड्डू खिलाने के आदेश कर दिए, लेकिन किसी तरह की राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, 700 बेरोजगार युवाओं को बुलाया

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महंगाई के बावजूद सरकार के आदेशों की पालना में मेन्यू के अनुसार ही बच्चों को भोजन करवाने को मजबूर हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ सीमलवाड़ा की अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने जब आंगनबाड़ी केंद्रों में खिचड़ी और दलिया देने की शुरुआत की थी, तब से लगाकर अब तक प्रति बच्चे पर साढ़े 4 रुपए का भुगतान ही किया जा रहा है.

जबकि सरकार ने पिछले सालों में मेन्यू में कई बार बदलाव किए और अब तो दूध के अलावा देसी घी के लड्डू भी देने होंगे, लेकिन सरकार ने राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. जबकि महंगाई भी बढ़ती जा रही है और ऐसे में भोजन के लिए जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के साथ मेन्यू के अनुसार राशि में भी बढ़ोतरी करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details