डूंगरपुर. नेशनल हाइवे 8 पर उपद्रव लगातार जारी है. हालांकि उपद्रवी अब कांकरी डूंगरी पर और हाइवे के क्षेत्र पर कब्जा जमाकर बैठे है. वहीं पुलिस मोतली मोड़ पर पुलिया के पास अपना मोर्चा संभाले हुए है. हाइवे पर 48 घंटे बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए है और पुलिस अब तक केवल पिटती हुई नजर आई है.
इस दौरान उपद्रवियों ने हाइवे पर स्थित एक कॉलोनीको भी निशाना बनाया और कॉलोनी पर पथराव और लूटपाट की. इसके बाद वहां पर कई दुकानों को आग लगा दी. इससे घबराएं लोग पुलिस के पास सुरक्षा की गुहार लगाने गई, लेकिन यहां पुलिस भी लाचार नजर आई.
नेशनल हाइवे 8 पर मोतली मोड़ के पास ही नाथ कॉलोनी है, जिसमें करीब 150 परिवार रहते हैं. कॉलोनी में ही लोगों के जरूरत के सामान के लिए कई छोटी-बड़ी दुकानें भी है. यह कॉलोनी उपद्रवियों के पड़ाव स्थल से करीब 3 किमी दूर है और यहां पर भी उपद्रवियों ने कब्जा जमाया हुआ था, लेकिन शनिवार सुबह हाइवे का कुछ हिस्सा पुलिस ने खाली करवाया तो इस कॉलोनी के बड़ी संख्या में लोग मोतली मोड़ पुलिया के पास मोर्चा संभाल रहे पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई.