डूंगरपुर. शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहे सामान्य वर्ग के 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर एक साल पहले सितंबर में नेशनल हाईवे 48 पर उपद्रव हुआ था. उपद्रव को भड़काने के मामले में मुख्य आरोपी को जयपुर बिजली विभाग में तकनीकी सहायक बनवारीलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि कांकरी डूंगरी उपद्रव भड़काने के आरोपी बनवारीलाल मीणा पुत्र राम अवतार मीणा निवासी भारमल का पूरा सांथा थाना महुआ जिला दौसा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिजली निगम जयपुर के सहायक तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है.