राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वागड़ महोत्सव : शोभायात्रा ने बिखरी रंग-बिरंगी छठा, गेपसागर में दीपदान और आतिशी नजारों ने किया रोमांचित - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर के 738 वें स्थापना दिवस पर शहर में भव्य वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा को नगर सभापति केके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वागड़ महोत्सव, Vagad Festival

By

Published : Nov 8, 2019, 10:58 PM IST

डूंगरपुर. जिले के 738 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम को डूंगरपुर शहर में भव्य वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें वागड़ और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं गेपसागर की पाल पर दीपदान के लिए पूरा शहर उमड़ा. इस मौके पर झील के बीच भव्य आतिशबाजी देखने को मिली.

डूंगरपुर में वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा का आयोजन

वागड़ महोत्सव के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन कई कार्यक्रमों की धूम रही. शोभायात्रा को लक्ष्मण मैदान से मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्रसिंह, नगर सभापति केके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े पर सवार सजे-धजे युवक और युवतियां बैठे नजर आए तो बारां से आए कलाकारों के दल ने सहरिया डांस से सभी को आकर्षित किया. शोभायात्रा में पश्चिमी सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी गईं.

पढ़ें. आर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया

शोभायात्रा के गेपसागर की पाल पर पंहुचने पर दीपदान किया गया. विधायक गणेश घोघरा, सभापति केके गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह के साथ ही मौजूद शहरवासियों और स्कूली बच्चों ने झील में दीप प्रवाहित किए. इसके साथ ही बादल महल की ओर से भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिली. इसके बाद लक्ष्मण मैदान में सांकृतिक संध्या का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details