डूंगरपुर. जिले के 738 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम को डूंगरपुर शहर में भव्य वागड़ महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें वागड़ और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. वहीं गेपसागर की पाल पर दीपदान के लिए पूरा शहर उमड़ा. इस मौके पर झील के बीच भव्य आतिशबाजी देखने को मिली.
वागड़ महोत्सव के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन कई कार्यक्रमों की धूम रही. शोभायात्रा को लक्ष्मण मैदान से मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्रसिंह, नगर सभापति केके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े पर सवार सजे-धजे युवक और युवतियां बैठे नजर आए तो बारां से आए कलाकारों के दल ने सहरिया डांस से सभी को आकर्षित किया. शोभायात्रा में पश्चिमी सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी गईं.