राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का हुआ आतिशी दहन - Dungarpur news

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी पर्व के अवसर पर डूंगरपुर में रावण सहित मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का आतिशबाजी के साथ दहन किया गया. वहीं इस अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

Dungarpur news, डूंगरपुर विजयादशमी खबर

By

Published : Oct 8, 2019, 9:44 PM IST

डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर स्थित लक्ष्मण मैदान में मंगलवार को 45 फीट ऊंचे रावण और 40-40 फीट के ऊंचे कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का आतिशबाजी के साथ दहन किया गया.

डूंगरपुर में रावण दहन

वहीं रावण परिवार के दहन से पहले नगर परिषद की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई. साथ ही जिला न्यायाधीश मंशाराम सुथार, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी जय यादव, एडीएम कृष्णपाल सिंह, सभापति केके गुप्ता की ओर से पूजा-अर्चना की गई.

पढ़ेंः डूंगरपुरः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3 गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

बता दें कि विजयादशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन को लेकर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा शहर के रामबोला मठ से शुरू हुई, जिसमें घोड़े पर सवार युवा धर्म ध्वजा लिए हुए थे. शोभा यात्रा के आगे नगर सभापति केके गुप्ता, आयुक्त गणेशलाल खराड़ी और कई पार्षद मौजूद थे. वहीं शोभा यात्रा शहर में घूमते हुए लक्ष्मण मैदान में पंहुची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details