राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में धुलेंडी पर उत्साह का माहौल, रंग-गुलाल से सरोबार हुए लोग - Rajasthan latest news

डूंगरपुर में धुलेंडी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. त्योहार को लेकर जिलेभर में उल्लास का माहौल रहा. कोरोना को देखते हुए कई बड़े आयोजन को निरस्त करते हुए प्रतिकात्मक रूप से होली खेली गई.

Rajasthan latest news  डूंगरपुर में धुलेंडी पर उत्साह का माहौल
डूंगरपुर में धुलेंडी का पर्व

By

Published : Mar 29, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 2:24 PM IST

डूंगरपुर. होली के दूसरे दिन जिलेभर में धुलेंडी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे का रंग-गुलाल लगाया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. हालांकि, कोरोना के चलते धुलेंडी को लेकर कोई बड़े आयोजन नहीं किये गए.

डूंगरपुर में धुलेंडी का पर्व

धुलेंडी का पर्व होलिका दहन के ठीक दूसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन हर कोई एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाता है. इसे लेकर सोमवार को जिलेभर में उल्लास का माहौल रहा. सुबह होते ही युवाओं, बच्चों की टोलियां ढोल-कुंडी की थाप के साथ धुलेंडी खेलने के लिए निकल पड़ी. लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी गई. सोमवार को सुबह से शुरू हुआ धुलेंडी का उत्साह दिनभर चलता रहा.

यह भी पढ़ें.होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

जिलेभर में जगह-जगह पर पुरानी परंपराओं और मान्याताओं के अनुसार धुलेंडी खेली गई लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कई बड़े आयोजन को निरस्त करते हुए प्रतिकात्मक रूप से होली खेली गई. वहीं शाम के समय जिले में कई जगहों पर कोरोना गाइड का पालन करते हुए होली मिलन कार्यक्रमो का आयोजन भी होगा

Last Updated : Mar 29, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details