डूंगरपुर. होली के दूसरे दिन जिलेभर में धुलेंडी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे का रंग-गुलाल लगाया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. हालांकि, कोरोना के चलते धुलेंडी को लेकर कोई बड़े आयोजन नहीं किये गए.
धुलेंडी का पर्व होलिका दहन के ठीक दूसरे दिन मनाया जाता है. इस दिन हर कोई एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाता है. इसे लेकर सोमवार को जिलेभर में उल्लास का माहौल रहा. सुबह होते ही युवाओं, बच्चों की टोलियां ढोल-कुंडी की थाप के साथ धुलेंडी खेलने के लिए निकल पड़ी. लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी गई. सोमवार को सुबह से शुरू हुआ धुलेंडी का उत्साह दिनभर चलता रहा.