आसपुर (डूंगरपुर). साबला थाना क्षेत्र के मालगांव में रविवार रात चोरों ने एक पुलिसकर्मी के भाई के घर को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपए के जेवरात पार कर ले गए. मामले के अनुसार डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने में तैनात लक्ष्मण सिंह का भाई खुमानसिंह कुवैत में काम करता है. बीती रात खुमानसिंह का परिवार घर के बाहर आंगन में सो रहा था. सुबह जब परिवार उठा और घर में जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला. वहीं अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. परिजनों के अनुसार चोर अलमारी में रखे 12 तोले सोने के जेवर जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है डेढ़ किलो चांदी और 25 हजार रुपए नगद चुराकर ले गए.
परिवार आंगन में सोता रहा, चोर मकान से ले उड़े 5 लाख के जेवर और 25 हजार नगद - आसपुर (डूंगरपुर)
डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के मालगांव में रविवार रात चोरों ने एक पुलिसकर्मी के भाई के घर से जेवर और नगदी चुरा ली. चोर यहां से लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इधर, पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी साबला थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 11 माह पूर्व भी इसी परिवार के पुलिस कर्मी लक्ष्मण सिंह के घर चोरी की वारदात हुई थी. उस वारदात का भी साबला पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है. क्षेत्र में दिनदहाड़े भी चोरी की कई वारदातें होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. ऐसे में आमजन क्ष्रेत्र में बढ़ती चोरियों से परेशान है.