डूंगरपुर.जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में सेलोता-भीलूड़ा मार्ग पर सड़क किनारे पुल के नीचे युवक का शव मिला. वहीं, पुल के पास मृतक की स्कूटी भी मिली है. इस घटना के बाद सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर कई लोग एकत्रित हो गए और घटना की सूचना सागवाड़ा थाना पुलिस को दी गई.
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार जेठाणा निवासी नीलेश पाटीदार सोमवार रात को जेठाणा में आयोजित समाज की एक क्रिकेट प्रतियोगिता में गया था. प्रतियोगिता के बाद वो अपने ससुराल सेलोता के लिए निकल गया. इसके बाद मंगलवार सुबह नीलेश का शव सेलोता-भीलूड़ा मार्ग पर पुल की नीचे पड़ा हुआ मिला. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे. इसके पास में ही मृतक की स्कूटी भी पड़ी हुई थी, लेकिन घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी.