राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में धूप के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

डूंगरपुर में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है तो सर्द हवाओं के कारण लोगों का जनवीवन प्रभावित हो गया है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं मौसम का मिजाज बदलने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ सकता है.

winter in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर में धूप के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

By

Published : Jan 9, 2020, 5:31 PM IST

डूंगरपुर.जिले में गुरुवार को सुबह से मौसम का मिजाज ज्यादा ठंडा रहा. सुबह से ही सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया, जो दिनभर जारी रहा. गुरुवार सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन दिन खुलने तक धूप निकल आई. इसके बाद सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे लोगों को ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी छूट गई. वहीं सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ गया और लोग परेशान रहे. लोग ठंड से बचाव करते दिखे.

डूंगरपुर में धूप के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

लोग ठंड के कारण घरों में ही दुबके रहे तो कुछ लोग जरूरी काम पर ही बाहर निकले. लोगों ने ठंड से बचाव के लिए ऊनी और मोटे कपड़े पहन रहे हैं. वहीं सिर पर टोपी तो हाथ-पांव के भी मोजे से ठंड का बचाव कर रहे हैं. इसके अलावा लोग अलाव ताप कर ठंड से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- हाल-ए-मौसम: शीतलहर के कहर के बाद कई जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी, जयपुर के स्कूलों में छुट्टी के आदेश

ठंड के खासकर बच्चे और बूढ़े इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. मौसम के बदले इस मिजाज के कारण लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी जैसी बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में डॉक्टर भी लोगों को ठंडी हवाओं से बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा लोगों से खानपान में भी सावधानी बरतने के लिए कह रहे हैं. लोगों को ठंडे और बासी खाने से दूर रहने के साथ ही गर्म भोजन की सलाह दी जा रही है, जिससे कि लोग बीमारियों से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details