डूंगरपुर.जिले में गुरुवार को सुबह से मौसम का मिजाज ज्यादा ठंडा रहा. सुबह से ही सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया, जो दिनभर जारी रहा. गुरुवार सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन दिन खुलने तक धूप निकल आई. इसके बाद सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे लोगों को ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी छूट गई. वहीं सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बढ़ गया और लोग परेशान रहे. लोग ठंड से बचाव करते दिखे.
लोग ठंड के कारण घरों में ही दुबके रहे तो कुछ लोग जरूरी काम पर ही बाहर निकले. लोगों ने ठंड से बचाव के लिए ऊनी और मोटे कपड़े पहन रहे हैं. वहीं सिर पर टोपी तो हाथ-पांव के भी मोजे से ठंड का बचाव कर रहे हैं. इसके अलावा लोग अलाव ताप कर ठंड से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं.