डूंगरपुर.कोरोना के खिलाफ जंग में सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहे है. ऐसे में डूंगरपुर नगर परिषद, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. दरअसल, नगर परिषद ने शहर में क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार करवाए है. इनमें 100 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोरोना संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने की सुविधाएं दी गई है.
डूंगरपुर नगर परिषद ने तैयार किया 50-50 बेड का दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बता दें कि इस जंग में डूंगरपुर नगर परिषद ने दो क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार कर जिला प्रशासन को सौपें है. इन दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों में 50-50 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां सरकार की गाइडलाइन की पालना के साथ सम्पूर्ण सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है.
पढ़ें- डूंगरपुर: लॉकडाउन के कारण अटका ठेकेदारों का भुगतान, कलेक्टर को सुनाई पीड़ा
सभापति केके गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद ने वर्तमान में संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए है. जरूरत पड़ने पर 300 बिस्तरों का भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. साथ ही गुप्ता ने बताया कि पंडित दीनदयाल धर्मशाला और अटल बिहारी सामुदायिक भवन में यह क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार किए गए है. यहां पुरे भवन को सैनेटाइज किया गया है और इसके बाद बेड लगा दिए गए है.
साथ ही बताया कि सभी बिस्तरों को व्यवस्थित करने के साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों के लिए भोजन का इंतजाम भी रहेगा. सभापति ने बताया कि जरूरत के वक्त परिषद की धर्मशाला में नीचे के हॉल सहित यहां के सभी कमरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग किया जा सकेगा.