डूंगरपुर. किसानों की कर्जमाफी घोटाले में दी डूंगरपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक हीरालाल यादव को एपीओ कर दिया गया.नए प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने पदभार संभालने के तीसरे ही दिन सभी व्यवस्थापकों की बैठक ली. साफ चेतावनी दे दी कि पूर्व की कर्जमाफी में जो भी घोटाला या गड़बड़ी हुई है उसका तो उन्हें भुगतना पड़ेगा. लेकिन आगे से यह ध्यान जरूर कर लें कि नई कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
दी डूंगरपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की 47वीं साधारण सभा में व्यावस्थाकों से पुरोहित ने कहा कि वे अपना बहीखाता तैयार कर लें. जिन किसानों या लोगों ने लोन लिया था उनका सही सत्यापन कर लें, क्रॉस वेरिफाई भी कर लें ताकि गलती की कोई गुंजाइश न रहे.लेकिन बाद में इसमें कोई भी गड़बड़ी मिल गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. एमडी अनिमेष पुरोहित ने कहा कि कर्जमाफी में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसलिए हमेशा काम साफ सुथरा ही करना ताकि कोई सवाल खड़े नहीं हों.
दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के नए MD ने व्यवस्थापकों को चेताया...पहले जो घोटाला किया है उसको तो भुगतना पड़ेगा
किसानों की कर्जमाफी घोटाले में दी डूंगरपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक हीरालाल यादव को एपीओ कर दिया गया. नए प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने पदभार संभालने के तीसरे ही दिन सभी व्यवस्थापकों की बैठक ली.
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुई किसानों की कर्जमाफी में करोड़ोंरुपये का घोटाला सामने आया. करीब 2 दर्जन से ज्यादा लेम्प्स से जुड़े हजारों किसानों ने उनके या परिवार के सदस्यों के नाम से फर्जी लोन उठाने की शिकायतें की. जिस पर सरकार ने एक जांच टीम जयपुर से भेजी. जांच में भी करीब 70 प्रतिशत शिकायतें सही पाए जाने की जानकारी है. जिसके बाद सरकार ने दी डूंगरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के एमडी हीरालाल यादव को पिछले दिनों एपीओ कर दिया और उनकी अनिमेष पुरोहित को डूंगरपुर का नया एमडी नियुक्त किया है. जिसके बाद यह पहली बैठक हुई जिसमें उन्होंने व्यवस्थापकों को किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करने की चेतावनी दी.