आसपुर(डूंगरपुर).आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव के पूजेला बांध के किनारे सोमवार को एक युवक का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों को जैसे ही जानकारी मिले इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पूंजेला बांध के पास से गुजर रहे लोगों ने दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पूंजपुर चौकी को दी.
सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया. प्रभारी गजेंद्र सिंह राव, वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. इससे बाद ग्रामीणों कि मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पर आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, सागवाडा पुलिस उपाधीक्षक निरंजन चारण भी पहुंचे. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव करीब 8 दिन पुराना बताया जा रहा है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त करने की कोशिश की जिसके बाद मृतक की पहचान 25 साल के जितेन्द्र के रूप में हुई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.