राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेणेश्वर मेला : श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, महंत की पालकी यात्रा और शाही स्नान आकर्षण का केंद्र

बेणेश्वर धाम मेले का रविवार को शुभारंभ हो गया है. इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

बेणेश्वर धाम, राजस्थान न्यूज, Beneshwar Dham, dungarpur news
बेणेश्वर धाम मुख्य मेले की शुरूआत

By

Published : Feb 9, 2020, 11:43 AM IST

डूंगरपुर. बेणेश्वर धाम पर चल रहे आदिवासियों के महाकुंभ बेणेश्वर मेले के तहत रविवार को माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेले का आयोजन हो रहा है. माघ पूर्णिमा के अवसर पर देर रात से धाम पर हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंच रहे हैं और माही-सोम व जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

बेणेश्वर धाम मुख्य मेले की शुरूआत

जनजाति अंचल के महाकुंभ में राजस्थान सहित गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचें हैं. पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ ही सभी मेले का भी लुत्फ उठा रहे हैं. धाम पर स्थित ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिदेवों के देवालयों में भगवान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.

माघ पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर कई परिवारों ने अपने दिवंगत परिजनों के मोक्ष के लिए बेणेश्वर धाम पर विधि-विधान के साथ श्राद्ध भी किया. श्रद्धालु मृत परिजनों की अस्थियों का विर्सजन भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. केरल बाढ़ पीड़ितों को 121 घरों की चाबी सौंपेगा ईनाडु- रामोजी ग्रुप

महंत की पालकी यात्रा और शाही स्नान आकर्षण का केंद्र

बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्यूतानंद महाराज की पालकी यात्रा और आबूदर्रा में शाही स्नान का भी कार्यक्रम है. महंत की पालकी यात्रा साबला हरिमंदिर से शुरू होकर बेणेश्वर धाम पहुंचेंगी, जहां राजा बलि की यज्ञस्थली आबूदर्रा में महंत का शाही स्नान होगा.

जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले मेलार्थियों की सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी खास इंतजाम किया गया है. पुलिस विभाग की ओर से बेणेश्वर धाम पर 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details