डूंगरपुर. बेणेश्वर धाम पर चल रहे आदिवासियों के महाकुंभ बेणेश्वर मेले के तहत रविवार को माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेले का आयोजन हो रहा है. माघ पूर्णिमा के अवसर पर देर रात से धाम पर हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंच रहे हैं और माही-सोम व जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
जनजाति अंचल के महाकुंभ में राजस्थान सहित गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचें हैं. पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ ही सभी मेले का भी लुत्फ उठा रहे हैं. धाम पर स्थित ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिदेवों के देवालयों में भगवान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.
माघ पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर कई परिवारों ने अपने दिवंगत परिजनों के मोक्ष के लिए बेणेश्वर धाम पर विधि-विधान के साथ श्राद्ध भी किया. श्रद्धालु मृत परिजनों की अस्थियों का विर्सजन भी कर रहे हैं.