डूंगरपुर.जिले के घाटी इलाके में धनमाता की पहाड़ी पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर से प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी हो गई. घटना के बाद मौके पर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी ओर अन्य लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने इस मामले में आक्रोश जताया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय कुछ श्रद्धालु घाटी महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए गये. इसी दौरान उनकी नजर मंदिर परिसर में ही स्थित एक चबुतरे पर पड़ी, जहां से भगवान शिव की करीब 2 फीट बड़ी परेवा पत्थर से बनी प्राचीन प्रतिमा गायब है. इसके बाद मंदिर से मूर्ति की चोरी की खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और शहर के लोग मंदिर पंहुच गए. कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मय जाप्ता के साथ मौके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली.