राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: घाटी महाकालेश्वर मंदिर से प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी - शिव प्रतिमा चोरी

डूंगरपुर में धनमाता की पहाड़ी पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर से प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी हो गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई, और लोगों ने आक्रोश जताया.

डूंगरपुर के मंदिर में चोरी,  Robbery in the temple of Dungarpur,  शिव प्रतिमा चोरी,  Shiva statue theft
मंदिर से प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी

By

Published : Jan 14, 2020, 5:38 PM IST

डूंगरपुर.जिले के घाटी इलाके में धनमाता की पहाड़ी पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर से प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी हो गई. घटना के बाद मौके पर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी ओर अन्य लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने इस मामले में आक्रोश जताया.

मंदिर से प्राचीन शिव प्रतिमा चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय कुछ श्रद्धालु घाटी महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए गये. इसी दौरान उनकी नजर मंदिर परिसर में ही स्थित एक चबुतरे पर पड़ी, जहां से भगवान शिव की करीब 2 फीट बड़ी परेवा पत्थर से बनी प्राचीन प्रतिमा गायब है. इसके बाद मंदिर से मूर्ति की चोरी की खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और शहर के लोग मंदिर पंहुच गए. कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मय जाप्ता के साथ मौके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली.

पढ़ेंः गांवां री सरकार: आंतरी सरपंच के 6 संतान की शिकायत, सरपंच बोले- झूठी बात मेरी 3 संतानें, रिटर्निंग अधिकारी ने कहा- जांच करेंगे

विश्व हिंदू परिषद के सह संयोजक प्रितेश चौबीसा, संपर्क प्रमुख विमल सोनी, उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष अनूप चौबीसा ने बताया कि भगवान शिव की प्राचीन मूर्ति थी. इस मूर्ति को आखिरी बार सोमवार को देखा गया था. बताया जा रहा है कि मंदिर देवस्थान विभाग के अधीन है ऐसे में मामले में रिपोर्ट भी देव स्थान की ओर से ही दी जाएगी. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details