राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने नया महादेव मंदिर में किया झाडू-पोंछा, कहा-अब मिलेगा लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को डूंगरपुर के नया महादेव मंदिर पहुंचे और यहां झाडू-पोंछा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब राजस्थान के लोगों को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिलेगा.

sweeping and mopping by BJP Leader
नया महादेव मंदिर में किया झाडू-पोंछा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 8:22 PM IST

भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने मंदिर में किया झाडू-पोंछा

डूंगरपुर.भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह गुरुवार को डूंगरपुर पहुंचे. सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद माड़ा पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में पहुंचे और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा. अरुण सिंह ने शहर के नवा महादेव मंदिर में झाडू-पोंछा लगाया और स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में लोगों को केंद्र की जिन योजनाओं का लाभ नहीं मिला, वे अब सभी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे.

सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, सभापति अमृत कलासुआ समेत भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अरुण सिंह का स्वागत किया. अरुण सिंह शहर के नया महादेव मंदिर भी पहुंचे. मंदिर में पूजा-अर्चना की और खुशहाली की कामना की. इसके बाद अरुण सिंह ने सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए हाथो में पोंछा लिया और बाल्टी में डुबोया. सांसद कनकमल ने पोंछा निचोड़ा और फिर पोछा लगाया. इसके बाद मंदिर परिसर में ही आगे की तरफ खाली पड़ी जमीन पर झाड़ियां और कचरा पड़ा देख उन्होंने हाथों में झाड़ू उठाया और सफाई में जुट गए.

पढ़ें:स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता को लेकर नवाचार, चार थानों की पुलिस ने थामी झाडू

भाजपा नेताओं ने यहां पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. पक्षीघर में चुग्गा दिया. इसके बाद रामरोटी की दीवार पर कमल के फूल के साथ नारा लेखन किया. अरुण सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का प्रयास किया. लेकिन अब प्रदेश में भजनलाल सरकार है. केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ लोगो को दिया जाए. इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर लग रहे हैं. इसमें हाथों हाथ लोगों को राहत दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा जीतेगी और इसके लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हैं.

Last Updated : Jan 18, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details