डूंगरपुर. निठाउवा थाना क्षेत्र के सागोट गांव में 100 साल की बुजुर्ग महिला की मौत के 4 दिन बाद बेड़े बेटे ने हत्या के शक की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बुजुर्ग की मौत के बाद पैरों में पहने चांदी के कड़े गायब हो गए थे, जिसे परिवार के लोग ढूंढ रहे थे. चौथे दिन बुजुर्ग दादी का पोता (grand son detained in suspicion of grand mother murder) उस चांदी के कड़े को बेचने के लिए गया तो खरीदार को भनक लग गई और उसने परिवार के लोगों को बताया. दादी के बड़े बेटे की रिपोर्ट पर अब पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है.
निठाउवा थानाधिकारी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि सागोट निवासी अमरी देवी मीणा की 14 जनवरी को अचानक मौत हो गई थी. परिवार के लोगों ने अमरी की मौत को प्राकृतिक मृत्यु माना. लेकिन बुजुर्ग के पैरों में पहने करीब 500 ग्राम चांदी के कड़े ओर चांदी की नथनी गायब देखकर चौंक गए. अमरी के 5 बेटे हैं, जिसमें बड़ा बेटा मोगजी, ललित, जगदीश है.
पढ़ें:Suicide Case in Dungarpur: पत्नी के पीहर जाने से तनाव में था पति, पेड़ से लटक कर दी अपनी जान