डूंगरपुर.राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान पर मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो कुछ भी चल रहा है वह कांग्रेस की अपनी अंदरूनी लड़ाई है, लेकिन वह भाजपा पर आरोप थोपने का काम कर रही है. जबकि इस पूरे घटनाक्रम से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है.
कटारा ने कहा कि कांग्रेस के घर के लोग ही जब आपस में लड़ें तो इसमें पड़ोसी क्या कर सकता है. भाजपा की बाड़ेबंदी के सवाल पर सुशील कटारा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में कोई बाड़ेबंदी नहीं है. राज्य में गहलोत सरकार एसओजी या किसी न किसी अन्य तरीके से धमकाने का प्रयास कर रही है. इस कारण भाजपा के 72 विधायकों में से कुछ विधायक घूमने गए हैं. कटारा ने कहा कि जो भी विधायक बाहर गए हैं वे भी सोमवार शाम तक वापस लौट आएंगे और मंगलवार को भाजपा विधायक दल की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.