डूंगरपुर.जिले में पुलिस अधिक्षक जय यादव ने रविवार को क्राइम मीटिंग ली. इस बैठक में उन्होंने जिले में आपराधिक मामलों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने शहर में बढ़ती चोरियों को लेकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
वहीं, जय ने रात्रि गश्त को बेहतर बनाने के भी टिप्स दिए. साथ ही रात को गश्त के दौरान दिखाई देने वाले संदिग्ध लोगों की गंभीरता से छानबीन करने की भी हिदायत दी. जिससे चोर-उचक्कों पर नकेल कसी जा सके. एसपी ने काम में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई और शानदार परर्फोमेंस देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने के लिए शुरू किए गए नवाचार को आगे भी जारी रखने की बात कही. एसपी ने शहर में बढ़ती चोरी और लूटपाट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि आगे से शहर में वारदातें नहीं होनी चाहिए.