राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्राइम मीटिंग में SP ने बढ़ती चोरियों को बताया गंभीर, बोले- सख्ती से करें कार्रवाई - crime meeting news

डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रविवार को क्राइम मीटिंग लेते हुए जिले में आपराधिक मामलों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. मीटिंग में एसपी ने शहर में बढ़ती चोरियों को लेकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

डूंगरपुर में क्राइम मीटिंग, crime meeting in dungarpur

By

Published : Oct 13, 2019, 8:23 PM IST

डूंगरपुर.जिले में पुलिस अधिक्षक जय यादव ने रविवार को क्राइम मीटिंग ली. इस बैठक में उन्होंने जिले में आपराधिक मामलों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान एसपी ने शहर में बढ़ती चोरियों को लेकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वहीं, जय ने रात्रि गश्त को बेहतर बनाने के भी टिप्स दिए. साथ ही रात को गश्त के दौरान दिखाई देने वाले संदिग्ध लोगों की गंभीरता से छानबीन करने की भी हिदायत दी. जिससे चोर-उचक्कों पर नकेल कसी जा सके. एसपी ने काम में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई और शानदार परर्फोमेंस देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने के लिए शुरू किए गए नवाचार को आगे भी जारी रखने की बात कही. एसपी ने शहर में बढ़ती चोरी और लूटपाट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि आगे से शहर में वारदातें नहीं होनी चाहिए.

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने ली क्राइम मीटिंग

पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया

बता दें कि, पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में पुलिस उपअधीक्षक अनिल मीणा, निरंजन चारण सहित सभी थानाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में एसपी यादव ने आगामी दीपावली उत्सव को लेकर सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इधर, बैठक में एसपी यादव ने जिले में शराब तस्करी और अन्य मादक पदार्थों पर पूरी तरह रोकथाम लगाने के लिए निर्देशित किया. बैठक में एसपी ने थानेवार दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए पेंडिंग मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details