डूंगरपुर.जिले के पुलिस अधीक्षक जय यादव गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान पिछले साल 2019 में डूंगरपुर पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई को गिनाते हुए अपनी उपलब्धियों को बताया. इस दौरान उन्होंने अवैध बजरी खनन और शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को उपलब्धि बताई तो वहीं पुलिस के सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यों को भी गिनाया.
एसपी ने गिनाई साल 2019 की उपलब्धियां एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अपराधों को रोकने के साथ ही उन पर त्वरित कार्रवाई में डूंगरपुर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है. एसपी ने कहा कि डूंगरपुर पुलिस ने साल 2019 में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब तस्कर के खिलाफ की गई कार्रवाई और जिले में सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर प्रदेश स्तर पर डूंगरपुर पुलिस के कार्यों को भी सराहा गया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रशंसा पत्र भी दिया गया है.
पढ़ें- डूंगरपुर: स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टियां, सर्दी का सितम जारी
एसपी ने कहा कि जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में भी बेहतरीन कार्य करते हुए 252 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कई इनामी अपराधी भी शामिल है. इसके अलावा चोरी, नकबजनी, लूटपाट, डकैती की घटनाओं के बाद खुलासा करने में भी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं वारदातों में बरामदगी भी 90 प्रतिशत से ज्यादा हुई है.
पढ़ें- स्पेशलः नकली घी बनाने वाली कंपनी का भंड़ाफोड़, ब्रांडेड स्टीकर लगाकर ठगी
एसपी ने कहा कि पिछले साल 2019 में अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई और पुलिस ने सोमकमला आंबा बांध से बड़ी मात्रा में नावे भी जब्त की गई. एसपी यादव ने बताया कि पुलिस ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाई. इसके साथ बात अनाथ बच्चों को गोद लेते हुए स्कूल भेजने की हो या अनाथ बेटियों के परिजन बनते हुए उनकी शादी करवाने की, पुलिस ने इसमें बेहतरीन कार्य किये है. उन्होंने कहा कि पुलिस का अपराध रोकने से लेकर सामाजिक सरोकार के कार्य लगातार जारी रहेंगे. इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल मौजूद रहे.