डूंगरपुर. जिले में शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित वर्ग की रिक्त सीटों को एसटी वर्ग से भरने के मामले में हुए उपद्रव के नुकसान की भरपाई सरकार अभी तक नहीं कर पाई है. मुआवजे की मांग को लेकर कांकरी डूंगरी उपद्रव के पीड़ित लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
डूंगरपुर: कांकरी-डूंगरी उपद्रव में 6 करोड़ का नुकसान, मुआवजे के नाम पर अब तक कुछ नहीं... - राजस्थान की ताजा खबरें
डूंगरपुर में शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित वर्ग की रिक्त सीटों को एसटी वर्ग से भरने के मामले में हुए उपद्रव के नुकसान की भरपाई सरकार अभी तक नहीं कर पाई है. मुआवजे की मांग को लेकर कांकरी डूंगरी उपद्रव के पीड़ित लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. पीड़ित लोगों का कहना है कि सितंबर माह में कांकरी डूंगरी उपद्रव के कारण नेशनल हाइवे 8 पर स्थित उनकी होटल, दुकान, घर व वाहनों को भारी नुकसान हुआ था. जिला प्रशासन की ओर से 8 अक्टूबर को इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी गई थी, जिसमें जिला प्रशासन ने वाहनों और अचल संपत्ति का करीब 6 करोड 60 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का आंकलन किया था. लेकिन, अब तक सरकार की ओर से मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है.
पढ़ें:Ground Report: डूंगरपुर उपद्रव में जख्मों के निशां, क्षतिग्रस्त और जले हुए घर बयां कर रहे हालात
पीड़ित लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से मनोनीत प्रतिनिधि मंडल ने भी उपद्रव के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया था और उन्हें मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिया था. लेकिन, सरकार की ओर से अब तक कुछ नहीं मिला, जिससे कई छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार फिर से शुरू करने में मुश्किलें पैदा हो रही है. लोगों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द उनके नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.