राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर SP कालूराम का ढाई महीने में ट्रांसफर, IPS सुधीर जोशी होंगे नए एसपी - SP Kaluram Rawat transferred

हाईवे पर कांकरी डूंगरी उपद्रव के बाद डूंगरपुर लगाए गए एसपी कालूराम रावत का ढाई महीने में ही तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह पर आईपीएस सुधीर जोशी को डूंगरपुर एसपी लगाया गया है. वहीं जिले में पुलिस के साथ ही प्रशासनिक महकमे में भी फेरबदल हुआ है.

sudhir joshi new SP of dungarpur, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान में आईपीएस अफसरों का तबादला,  SP कालूराम रावत का ट्रांसफर, डूंगरपुर के नए एसपी सुधीर जोशी
IPS सुधीर जोशी होंगे नए एसपी

By

Published : Jan 5, 2021, 1:26 PM IST

डूंगरपुर.राज्य सरकार की ओर से सोमवार देर शाम को आईएएस, आईपीएस सहित कई विभागों में ट्रांसफर किए गए हैं. इसमें डूंगरपुर में भी पुलिस विभाग में दोनों ही आला अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं.

IPS सुधीर जोशी होंगे नए एसपी

आपको बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत का तबादला. जिन्हें ढाई महीने पहले ही जोधपुर से डूंगरपुर एसपी के रूप में लगाया गया था. लेकिन ढाई महीने में ही उनका एक बार फिर तबादला कर दिया है. एसपी कालूराम रावत की जगह पर आईपीएस सुधीर जोशी को डूंगरपुर एसपी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, बे-मौसम बारिश से बढ़ा सर्दी का असर

आईपीएस कालूराम रावत को सितंबर महीने में नेशनल हाईवे पर हुए उपद्रव की घटना के बाद लगाया गया था. उसके बाद कालूराम रावत की नियुक्ति को लेकर विरोध भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें यथावत रखा गया था. एसपी के अलावा पुलिस महकमे में ही दूसरे बड़े अधिकारी एएसपी गणपति महावर का भी तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह पर प्रतापगढ़ एएसपी अशोक मीणा को डूंगरपुर एएसपी लगाया गया है. इससे पहले भी आरपीएस अशोक मीना डूंगरपुर एएसपी रह चुके हैं.

इसके अलावा प्रशासनिक अमले में भी तबादला हुआ है. पंचायतीराज विभाग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह पर अब आईपीएस को सीईओ लगाया गया है. उदयपुर में टीएडी की अतिरिक्त आयुक्त अंजली राजोरिया को डूंगरपुर सीईओ नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details