डूंगरपुर. जिले में कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियों से कैंपस की राजनीति तेज हो गई है. बता दें कि पिछले तीन सालों से जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का विजेता रहा छात्र संगठन बीपीवीएम इस बार भी पूरे जोश के साथ मैदान में तैयार है. एसबीपी कॉलेज में रक्षाबंधन की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह से ही प्रत्याशी घोषणा को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी. वहीं कॉलेज कैंपस में नारेबाजी का दौर दिन चढ़ने के साथ ही तेज होता गया.
बता दें कि बीपीवीएम ने एसबीपी कॉलेज के अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में कमलेश घाटिया और वीकेबी में अध्यक्ष प्रत्याशी शीला कसोटा को उतारा है. वहीं एआईएसएफ ने एसबीपी कॉलेज के लिए अध्यक्ष रतनलाल मनात और महासचिव पद के लिए गोपालकृष्ण मीणा के नाम पर मुहर लगाई है. छात्र नेता शेष प्रत्याशियों की घोषणा आगामी दो दिन में पूरी होने की बात कर रहे हैं.