राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर यहां हर्षिता और अंजली बनीं 1 दिन के लिए 'थानेदार' - विद्यार्थियों ने थाने का जायजा लिया

डूंगरपुर के आसपुर में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में जिले में एक अनूठा नवाचार करते हुए समस्त थानों में विद्यार्थियों को एक दिन का थानाधिकारी बनाकर कानून व्यवस्था सहित थाने के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी. इस दौरान विद्यार्थियों ने थाने की गतिविधियों को देखा और समझा, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखी.

dungarpur news, आसपुर में विद्यार्थी ने सीखा कानून व्यवस्था, विद्यार्थियों ने थाने का लिया जायजा , डूंगरपुर में विद्यार्थियों का थाना भ्रमण

By

Published : Nov 21, 2019, 12:44 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).आसपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल के विद्यार्थियों ने बुधवार को आदर्श पुलिस थाना का अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर भ्रमण कर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को समझा. इससे बच्चों ने बड़े होकर देश सेवा करने की प्रेरणा ली.

थानाधिकारी बन विद्यार्थियों ने लिया थाने का जायजा

बता दें कि थाने में संजय आर्य और रोहित सिंह ने विद्यार्थियों को सुविधा डेस्क, मालखाना, महिला और पुरुष बंदी गृह, कंप्यूटर रूम, थाना प्रभारी कक्षा, प्रहरी कक्ष, विभिन्न प्रकार के हथियार, वायरलेस सिस्टम, प्रथम सूचना रिपोर्ट और एफआईआर लिखने सहित अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में बाइक सवार दंपत्ति से लूट का प्रयास, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक हरिनारायण शर्मा ने विद्यार्थियों को पुलिस के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. एएसआई रमेश पाटीदार ने बच्चों के सवालों के जवाब देकर जिज्ञासाओं को शांत किया. छात्रा हर्षिता पुजारी और अंजली मेहता को सांकेतिक थाना अधिकारी बनाकर महिला कांस्टेबल वर्षा पाटीदार ने कार्यप्रणाली की जानकारी दी.

इस मौके पर गोल विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह सिसोदिया, व्याख्याता हिम्मत मेन्शन ,जैनेंद्र तारावत, पंकज मीणा, हरेंद्र सिंह अहाडा, मनीषा राठौड़, सुलोचना महेश्वरी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा. साथ ही प्रवीण कुमार पंड्या ने आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details