डूंगरपुर.छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने पर एसबीपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया और वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष शीला कसौटा के नेतृत्व में कई विद्यार्थी समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पंहुचे. बता दें कि लंबे समय से कॉलेज विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने पर गुस्साएं विद्यार्थियों ने कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही विद्यार्थी समाज कल्याण अधिकारी अशोक शर्मा से मिले और छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी पर आक्रोश जताते हुए जवाब मांगा.
छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया ने बताया कि जिले के सभी कॉलेज में पढ़ने वाले एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है. कई छात्रों को तो 2-3 साल से छात्रवृत्ति भी नहीं मिली है. साथ ही कहा कि इस मामले में कॉलेज से लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.