राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः बकाया छात्रवृत्ति को लेकर विद्यार्थियों ने समाज कल्याण ऑफिस का किया घेराव

डूंगरपुर में लंबे समय से कॉलेज विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने पर गुरुवार को एसबीपी कॉलेज और वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग के कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.

Dungarpur news, डूंगरपुर सरकारी कॉलेज खबर

By

Published : Oct 10, 2019, 9:36 PM IST

डूंगरपुर.छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने पर एसबीपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया और वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष शीला कसौटा के नेतृत्व में कई विद्यार्थी समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पंहुचे. बता दें कि लंबे समय से कॉलेज विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होने पर गुस्साएं विद्यार्थियों ने कार्यालय का घेराव करते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही विद्यार्थी समाज कल्याण अधिकारी अशोक शर्मा से मिले और छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी पर आक्रोश जताते हुए जवाब मांगा.

विद्यार्थियों ने समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया ने बताया कि जिले के सभी कॉलेज में पढ़ने वाले एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है. कई छात्रों को तो 2-3 साल से छात्रवृत्ति भी नहीं मिली है. साथ ही कहा कि इस मामले में कॉलेज से लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दिलाई उसके वादों की याद

समाज कल्याण अधिकारी ने छात्रों से कहा कि जो छात्रवृत्ति बकाया है उसका प्रोसेस कर दिया गया है और अगले 15 दिनों में सभी की छात्रवृत्ति खातों में आ जायेगी. वहीं, छात्रों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details