राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : छात्रों ने महिला थाने का विजिट कर सीखी पुलिस की कार्यप्रणाली - डूंगरपुर छात्र पुलिस कैडेट न्यूज

डूंगरपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे छात्र पुलिस कैडेट अभियान के तहत महारावल राजकीय विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को महिला थाने का विजिट किया. महिला थाने में छात्र पुलिस कैडेट को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया.

छात्रों ने महिला थाने का विजिट कर सीखी पुलिस की कार्यप्रणाली

By

Published : Aug 7, 2019, 2:21 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे छात्र पुलिस कैडट अभियान के तहत महारावल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने महिला थाने का विजिट किया. बच्चों ने थाने पर पुलिस रिकॉर्ड रूम, पुलिस ड्यूटी ऑफिसर, कंप्यूटर रूम के साथ ही बैरक का अवलोकन किया.

छात्रों ने महिला थाने का विजिट कर सीखी पुलिस की कार्यप्रणाली

पढ़ें-सीकर में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना.... लाखों का माल लेकर हुए फरार

महिला थाने की थानाधिकारी रीना मिस्त्री ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया और सही फैसला लेने के बारे में बताया. थानाधिकारी ने बच्चों को समझाया कि अगर समाज, स्कूल या गांव में कुछ गलत हो रहा हो तो उसकी जानकारी अध्यापक, माता-पिता या पुलिस को जरूर दें. इसके अलावा थानाधिकारी रीना मिस्त्री ने बच्चों को वाहन चलाने के नियम, एफआईआर दर्ज करने तथा हेलमेट पहनने के फायदों के बारे में बताया.

पढ़ें- माकपा नेता का सरकार पर आरोप...पंचायतों के पुनर्गठन के जरिए राजनीतिक द्वेष निकाल रही कांग्रेस

छात्र पुलिस कैडेट टीम ने महिला थाने की विजिटिंग के समय पुलिस की वर्दी पहनी थी. छात्र पुलिस कैडेट की कई छात्राओं ने पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जताई तो थानाधिकारी ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बिठाकर अनुभव पूछा. वहीं बच्चों को पढ़ाई पूरी करने के साथ ही अपने लक्ष्य तय करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details