राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ : गुजरात पुलिस की सख्ती, राजस्थान से सटे रतनपुर और मांडली उड़वा बॉर्डर को किया सील - गुजरात सरकार की सख्ती

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते अब गुजरात सरकार ने भी राज्य की सीमा में प्रवेश को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. इसी के तहत राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रतनपुर और मांडली उड़वा बॉर्डर को गुजरात पुलिस ने सील कर दिया है.

rajasthan gujarat border
राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सील

By

Published : Apr 2, 2021, 11:53 AM IST

डूंगरपुर. गुजरात में प्रवेश करने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है. देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. डूंगरपुर जिले में पिछले 2 दिनों में 165 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, गुजरात राज्य में भी दूसरी लहर में जिस तरह से नए मामले सामने आ रहे हैं, इसके बाद सरकारों ने सख्ती बढ़ा दी है.

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सील...

राजस्थान के बाद अब गुजरात सरकार ने भी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी है. राजस्थान से गुजरात सीमा से होकर गुजरने वाले वाहनधारी और उस पर सवार लोगों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट अथवा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच कर ही गुजरात सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है. इस दौरान गुजरात पुलिस की ओर से राजस्थान सीमा से आने वाले यात्रियों से 72 घंटे की आरटी पीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है.

पढ़ें :No Negative No Entry : राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर सख्ती, वाहनों को लौटाया वापस

जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं है, उन्हें गुजरात सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. राजस्थान से आने वाले ट्रांसपोर्ट संबंधी अथवा मालवाहक वाहनों को ही बिना रिपोर्ट के गुजरात में प्रवेश दिया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता रहा तो बॉर्डर पर और भी सख्ती बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details