राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: रतनपुर बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, नई कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक ही मिल सकेगा प्रवेश

डूंगरपुर जिले में रतनपुर बॉर्डर से प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के यात्रियों पर भी सख्ती शुरू हो गई है. बिना निगेटिव और वैक्सिनेशन रिपोर्ट के किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने रतनपुर बॉर्डर पर पंहुचकर नई कोरोना गाइडलाइंस की पालना के लिए की जा रही व्यस्थाओं का जायजा लिया.

dungarpur news, रतनपुर बॉर्डर पर सख्ती, कोरोना महामारी
जिला कलेक्टर और एसपी ने रतनपुर बॉर्डर का लिया जायजा

By

Published : Apr 19, 2021, 8:00 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद राज्य सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है. डूंगरपुर जिले में रतनपुर बॉर्डर से प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के यात्रियों पर भी सख्ती शुरू हो गई है. बिना निगेटिव और वैक्सिनेशन रिपोर्ट के किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं, जिला कलेक्टर और एसपी ने बॉर्डर के हालातों का जायजा लेते हुए नई कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार व्यवस्थाओं के निर्देश दिए. जिले में गुजरात राज्य से सटी रतनपुर सीमा पर राज्य सरकार की नई कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार ही अब प्रवेश मिल सकेगा.

जिला कलेक्टर और एसपी ने रतनपुर बॉर्डर का लिया जायजा

पढ़ें:कोटा में ऑक्सीजन की कमी: 20 हजार लीटर क्षमता का स्टोरेज यूनिट नहीं हुआ शुरू, हालात गंभीर

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचकर नई कोरोना गाइडलाइंस की पालना के लिए की जा रही व्यस्थाओं का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मौके पर अलग-अलग टेंट लगाकर मेडिकल और पुलिस-प्रशासन की बैठक व्यस्था के लिए पाबंद किया. साथ ही निर्देश दिया कि गुजरात से आने वाले हर यात्री की 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही प्रवेश दें. साथ ही सोमवार शाम से यह भी व्यस्था रहेगी कि जितने भी यात्री राजस्थान में दाखिल होंगे, उनको तय प्रारूप में अपनी जानकारी भरकर बॉर्डर पर जमा करानी होगी.

पढ़ें:हे राम, कोरोना से त्राहिमाम! बहन की मौत के बाद भाई को मजदूर बुलाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

वहीं, यात्रियों से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी की सूची बनाकर संबंधित जिले के प्रशासन को भेजी जाएगी, जिससे उन्हें गंतव्य पर पहुचंते ही होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था हो सके. गुजरात से आने वाले यात्रियों से भी कलेक्टर सुरेश कुमार ने अपील की है कि बिना वजह यात्रा से बचें और जरूरी होने पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर ही रतनपुर सींमा तक आए, जिससे उन्हें बैंरंग लौटने की परेशानी नहीं झेलनी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details