डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकरादरा के पास गुजरात की एक रोडवेज बस पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया. पथराव की इस घटना में एक युवती को मामूली चोट भी आई है.
दरअसल डूंगरपुर जिले के बांसिया गांव से गुजरात के अंबाजी धाम के लिए गुजरात रोडवेज बस संचालित है. बस गुरुवार सुबह अंबाजी गई थी और देर शाम को वापस लौट रही थी. देर रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकरादरा के पास अज्ञात बदमाशों ने बस पर पथराव कर दिया. अचानक हुए पथराव में बस के शीशे फूट गए. वही बस में सवार झोंथरी निवासी एक युवती को मामूली चोटें आई है.