राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: गुजरात परिवहन की बस पर पथराव, शीशे टूटे, एक महिला यात्री को आई चोटें - dungarpur news

डूंगरपुर के काकरादरा के पास गुजरात परिवहन की बस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई. कुछ अज्ञात लोगों ने बस पर पत्थरबाजी की. इस पत्थरबाजी में एक यात्री को चोट भी आई है

dungarpur news
गुजरात परिवहन की बस पर पथराव

By

Published : Nov 4, 2021, 9:59 PM IST

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकरादरा के पास गुजरात की एक रोडवेज बस पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया. पथराव की इस घटना में एक युवती को मामूली चोट भी आई है.

दरअसल डूंगरपुर जिले के बांसिया गांव से गुजरात के अंबाजी धाम के लिए गुजरात रोडवेज बस संचालित है. बस गुरुवार सुबह अंबाजी गई थी और देर शाम को वापस लौट रही थी. देर रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकरादरा के पास अज्ञात बदमाशों ने बस पर पथराव कर दिया. अचानक हुए पथराव में बस के शीशे फूट गए. वही बस में सवार झोंथरी निवासी एक युवती को मामूली चोटें आई है.

पढ़ें.नाबालिग से कुकर्म मामला : आरोपी जज को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

पत्थरबाजी को देखकर बस चालक और परिचालक घबरा गए और वे बस को भगाते हुए वेंजा पुलिस चौकी पंहुचे. जहां घटना के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस जीप के साथ बस आगे बांसिया के लिए रवाना हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details