डूंगरपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसवाड़ा मोहल्ले में दो पक्ष आमने-सामने भीड़ गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करते हुए हथियारों, लट्ठ और पत्थरों से मारपीट की, जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका इलाज जारी है. वहीं मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाने में सूचना दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, बांसवाड़ा मोहल्ले में देवचंद बांसड और ईश्वर बांसड के परिवारों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट करने लगे. दोनों पक्ष के लोगों ने हथियार, लट्ठ और पत्थरों के साथ हमला कर दिया. हमले में दोनों पक्ष के लोगों को भारी चोटे आई, जिससें 6 लोग घायल हो गए. एक पक्ष से चार लोग और दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका इलाज चल रहा है.