राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: चाय की थड़ियों से सामान और घरों से गैस टंकी को चुराने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

डूंगरपुर में गैस की टंकी और चाय की थडियों से सामान चुराने वाले 3 शातिर बदमाशों को कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा ने चोरी किया गया सामान बरामद किया है. फिलहाल पूछताछ जारी है.

Dungarpur news, डूंगरपुर की खबर
सामान चुराने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2019, 11:11 PM IST

डूंगरपुर.शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में गैस की टंकियां और चाय की थड़ियों से सामान चोरी की लगातार घटनाएं बढ़ रही थी. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले को एसपी जय यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने मौज और शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

सामान चुराने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि एएसआई बंशीलाल, कांस्टेबल नवीन और मुकेश की टीम ने चोरी की वारदातों में लिप्त संदिग्धों पर निगरानी शुरू की तो कई सुराग हाथ लगे. इसके बाद मामले में अमृत घोघरा मीणा, कमलेश घोघरा मीणा ओर राजू घोघरा मीणा निवासी मझोला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर एसीबी की कार्रवाईः मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीआई ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. इसके अलावा चोरी किए गए गैस की टंकियां, बर्तन और अन्य सामान को बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में 22 दिसंबर को लक्ष्मणलाल, कल्याणमल और नारायण की चाय की थडियों से चोरी की वारदात हुई थी. इसके अलावा बदमाशो ने कई गरीबों के घरों के ताले तोड़कर अंदर से उज्ज्वला गैस योजना की गैस की टंकियां भी चोरी कर ली थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी कई वारदात खुलने की संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details