डूंगरपुर.प्रदेश में पिछले दिनों चले सियासी घमासान के बीच भाजपा में भी उठापटक चली. इसी बीच डूंगरपुर के आसपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के गुजरात जाने और फिर विधानसभा से गायब रहने पर कई सवाल उठने लगे. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तलब भी किया. इन तमाम बातों को लेकर मीणा ने अपनी सफाई पेश की है.
आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा का कहना है कि भाजपा पार्टी संगठन के माध्यम से चलती है और उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सरासर गलत हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में जब सियासी घमासान मचा हुआ था. उस समय भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और वरिष्ठ नेता धर्मनारायण जोशी के कहने पर वे गुजरात गए और फिर उन्हीं के कहने पर वापस लौटे. विधायक ने कहा कि वे ना तो किसी के इशारे पर गए थे और ना ही कांग्रेस के बहकावे में आए थे.
खराब की जा रही राजनीतिक छवि...