डूंगरपुर. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा निकाय चुनावों के मद्देनजर डूंगरपुर में हो रहे महिला सम्मेलन में शामिल होने पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अलका मूंदड़ा ने निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों, भाजपा में गुटबाजी और वसुंधरा राजे समर्थकों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने जैसे मुद्दों पर बातचीत की.
पढ़ें:जोधपुर ACB की बाड़मेर में कार्रवाई, डिस्कॉम के JEN के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार
बीजेपी में गुटबाजी के सवाल पर अलका मूंदड़ा ने कहा कि भाजपा में कोई 'बी' टीम नहीं है. वसुंधरा राजे के समर्थकों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में ऐसा कुछ भी नहीं है, सिर्फ कुछ लोगों की बातें हैं. संगठन में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है और अगर कहीं कुछ होता है तो राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तर पर इसको देखा जाएगा. उन्होंने इसे महत्वाकांक्षी लोगों की हरकत बताते हुए कहा कि गुब्बारे में जिस तरह से हवा फुस्स हो जाती है, ऐसा ही होने वाला है. पूर्व में जो सर्वोच्च पदों पर रहे हैं उनकी ऐसी महत्त्वाकांक्षा नहीं होती है. वो समझते हैं कि संगठन क्या है और पार्टी के साथ ही वो आगे भी आएंगे.