राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: भाजपा में कोई 'बी' टीम नहीं, गुटबाजी की खबर गुब्बारे में हवा की तरह फुस्स हो जाएगी: अलका मूंदड़ा - राजस्थान निकाय चुनाव 2021

जपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भाजपा में कोई बी टीम नहीं है. सभी एक हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में गुटबाजी की खबर गुब्बारे में हवा की तरह फुस्स हो जाएगी. अलका मूंदड़ा निकाय चुनावों के मद्देनजर डूंगरपुर में हो रहे महिला सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थी.

alka mundra,  alka mundra news
अलका मूंदड़ा Exclusive

By

Published : Jan 12, 2021, 3:58 PM IST

डूंगरपुर. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा निकाय चुनावों के मद्देनजर डूंगरपुर में हो रहे महिला सम्मेलन में शामिल होने पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अलका मूंदड़ा ने निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों, भाजपा में गुटबाजी और वसुंधरा राजे समर्थकों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने जैसे मुद्दों पर बातचीत की.

अलका मूंदड़ा Exclusive

पढ़ें:जोधपुर ACB की बाड़मेर में कार्रवाई, डिस्कॉम के JEN के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

बीजेपी में गुटबाजी के सवाल पर अलका मूंदड़ा ने कहा कि भाजपा में कोई 'बी' टीम नहीं है. वसुंधरा राजे के समर्थकों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में ऐसा कुछ भी नहीं है, सिर्फ कुछ लोगों की बातें हैं. संगठन में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है और अगर कहीं कुछ होता है तो राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तर पर इसको देखा जाएगा. उन्होंने इसे महत्वाकांक्षी लोगों की हरकत बताते हुए कहा कि गुब्बारे में जिस तरह से हवा फुस्स हो जाती है, ऐसा ही होने वाला है. पूर्व में जो सर्वोच्च पदों पर रहे हैं उनकी ऐसी महत्त्वाकांक्षा नहीं होती है. वो समझते हैं कि संगठन क्या है और पार्टी के साथ ही वो आगे भी आएंगे.

देश के हर चुनाव में महिलाओं की महती भूमिका

अलका मूंदड़ा ने कहा कि देश में अभी जहां कहीं भी चुनाव हुए हैं वहां पर महिलाओं ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. देश में 33 प्रतिशत सीटें भी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, लेकिन भाजपा में प्रदेश से लेकर जिला, मंडल और शक्ति केंद्र तक 50 प्रतिशत तक महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक महिला अपने परिवार में जिस तरह से तालमेल के साथ काम करती है उसी तरह से वह भाजपा में एक परिवार की तरह ही राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आएंगी.

मूंदड़ा ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को भी पुरुषों की तरह ही बराबरी का महत्व मिलता है और कई पदों पर महिलाएं अच्छे से काम भी कर रही हैं. निकाय चुनावों में भी महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंची हैं. इसलिए भाजपा की जीत की राह पक्की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details